एक्सक्लूसिव खबरेंरुद्रप्रयाग

रूद्रप्रयाग जनपद में अब तक 7 बालिकाओं के बाल विवाह रोके गये

बाल विवाह या सोशल मीड़िया की सेंधमारी

बाल विवाह या सोशल मीड़िया की सेंधमारी।
रूद्रप्रयाग जनपद में अब तक 7 बालिकाओं के बाल विवाह रोके गये ।
एंकर- रूद्रप्रयाग जनपद के दो विकास खण्ड़ों में जखोली और उखीमठ विकास खण्ड़ मे अब तक बाल संरक्षण विभाग और वन स्टॉप सैन्टर केन्द्र को सूचना मिलने पर इनके कर्मचारीयो और अधिकारीयों की सक्रियता के कारण अब तक 7 बाल विवाह रोके गये हैं।
बीओं- जनपद मे पिछले कई महिनों से सूचना मिल रही थी कि जखोली विकास खण्ड़ और उखीमठ के कई गॉव में 18 साल से कम उम्र की लड़कियों की शादी तय हो रही है बाल संरक्षण वन स्टाप सैन्टर को जब ये सूचना मिली तो उनके द्धारा खोच बीन करने पर उनके परिवार वालों से सम्पर्क कर उन्हे बाल विवाह करने पर दो साल का कारावास औ एक लाख रूपये आर्थिक दण्ड व जुर्माने का प्राविधान है। तो वही घर वालों को सख्त चेतवानी भी दी गयी कि अगर बाल विवाह किया गया कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

बाल विवाह का क्या कारण हो सकता हैः-
सूत्रों के अनुसार जो जानकारी प्राप्त हो रही है उसका मुख्य कारण सोशल मीडिया और फोन का चलन बताया जा रहा है। कम उम्र की लड़किया जिस प्रकार से इस दिशा में कदम उठा रही है उसका एक कारण उनके मॉ पिता का लड़की या तो घर से भाग जायेगी या तो और कुछ कर देगी इस लिए मजबूरन उसकी शादी करनी पड़ रही जिससे समाज में उनकी प्रतिष्ठा बनी और समाज में बदनाम न हो इसका ये मुख्य कारण ये भी माना जा रहा हैं।
दूसरा कारण :-
16 साल से और 20 साल की उम्र ये जो हेती है वह चचंलता ज्यादा होती है और इस उम्र में लड़का लड़की बहकावे में आकर इस प्रकार के कृत्य कर लेते है जिससे मॉ पिता को शादी करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। क्येंकि कहीं हमारे बच्चे कोई गलत कदम न उठा ले इसका ये भी मुख्य कारण हो सकता है।ये भी बताया जा रहा है।
परिवार के हर सदस्य के पास फोन स्कूली बच्चों के पास फोन 18 साल से कम उम्र के बच्चों के पास जिस प्रकार से फोन ने सेंधमारी की है उसका ये भी कारण हो सकता है। जिससे बच्चे मोबाइल में हर प्रकार की जररूत चीजें मोबाइल के माध्यम से हासिल कर रहे है। जिस पर मॉ बाप का कोई रोक टोक नहीं हैं इस लिए बाल विवाह का ये भी कारण हो सकता है।
जिस प्रकार से टीमों को इनपुट मिल रहा हैं उसका कुछ कारण ये भी हो सकता है।

Related Articles

Back to top button