एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीतिरुद्रप्रयाग

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने ईवीएम मशीनों की निगरानी हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरों एवं मतगणना हेतु की गई तैयारियों के संबंध में निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों को दी गई सुरक्षा की जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने ईवीएम मशीनों की निगरानी हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरों एवं मतगणना हेतु की गई तैयारियों के संबंध में निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों को दी गई सुरक्षा की जानकारी

07.केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन की मतगणना को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी व्यवस्था एवं तैयारियां चाक.चौबंद कर दी गई हैं

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन द्वारा भी मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा

07.केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 की मतगणना को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए तथा ईवीएम मशीनों की सुरक्षा हेतु तैनात किए गए सुरक्षा कर्मियों एवं लगाए गए तीसरी आंख–सीसीटीवी कैमरों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों को मतगणना हेतु की गई तैयारियों एवं कंट्रोल रूम में लगाए गए स्क्रीन पर सीसीटीवी कैमरों के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने प्रत्याशियों एवं एजेंटों को जानकारी देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों तथा मतगणना हॉल में की जाने वाली मतगणना के लिए लगाए गए सीसीटीवी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल सहित पूरे मतगणना परिसर में 17 प्वांइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनका सभी का डिस्प्ले कंट्रोल रूम में दिखाया जा रहा है जिसमें कोई भी प्रत्याशी एवं उनके एजेंट ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मतगणना प्रातः 8 बजे से शुरू हो जाएगी जिसके लिए ईवीएम मशीनों की मतगणना हेतु 14 टेबल लगाई गई हैं। पोस्टल बैलेटों के लिए 10 टेबिलें तथा ईटीपीबीएस के लिए 10 टेबल लगाई गई हैं तथा मतगणना हेतु कार्मिकों की तैनाती की गई है तथा उन्हें उचित प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणनाए ईवीएम मशीनों एवं पोस्टल बैलेट हेतु प्रत्याशियों के माध्यम से एजेंटध्अभिकर्ता की तैनाती की जानी है इस संबंध में रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन पत्र उपलब्ध कराने को कहा ताकि संबंधित एजेंटों का रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संबंधित एजेंटों का प्रवेश पत्र निर्गत किया जा सके।
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
,
अक्षय प्रहलाद कोडें पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग
डा0 सौरभ गैहरवार जिला अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रूद्रप्रयाग

Related Articles

Back to top button